Demonetisation Anniversary: Public reaction on PM Modi's big decision | वनइंडिया हिंदी

2017-11-08 61

To break the grip of corruption and black money, Modi Govt decided that the 500 Rs and 1,000 Rs currency notes presently in use will no longer be legal tender. Prime Minister Narendra Modi had announced demonetisation a year ago that took everyone by surprise.One year down the line, the jury is still out on the success of the Narendra Modi government's decision to discontinue about 15.4 lakh crore of currencies in denominations of Rs 500 and Rs 1000. Now the question arise on Demonetisation Anniversary. Did the Demonetisation have benefited the public?We asked the same question to the public. Watch this video to know what public says.

एक साल हो गया नोटबंदी को. विकट हाहाकारी दौर गुजर गया. नोटबंदी सिर्फ आर्थिक कार्रवाई नहीं थी. गहरे राजनीतिक निहितार्थ छिपे थे इसमें. पब्लिक को तमाम समस्याएं हुईं, फिर भी नोटबंदी की वजह से बीजेपी ने कोई चुनाव हारा हो, ऐसा सामने नहीं आया. यूपी विधानसभा के महत्वपूर्ण चुनावों में नोटबंदी की बतौर राजनीतिक मुद्दा परीक्षा हो चुकी है. विपक्ष के लिए यह मुद्दा कारगर नहीं रहा. लेकिन आज एक साल बाद एक सवाल उठता हैं की क्या नोटबंदी के 1 बाद भी उस फैसले से जनता को कोई फ़ायदा हुआ हैं| हमने जनता से इस मामले में उनकी राय ली| जनता ने क्या कहा जाननें के लिए देखें ये वीडियो |